Uncategorized

मुख्यमंत्री बघेल शामिल हुए तर्रीघाट व नारधी के मडई मेला में

भिलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को ग्राम तरीघाट मे आयोजित लोकार्पण एवं मड़ई मिलन समारोह एवं ग्राम नारधी मे लोकार्पण एवं जसगीत झाँकी प्रतियोगिता मे शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ आशिष वर्मा जी ओ.स.डी,मेहत्तर वर्मा अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पाटन,राजेन्द्र साहू पाटन विधानसभा प्रभारी, राकेश ठाकुर  किसान नेता, सभापति जिलापंचायत दुर्ग, अशोक साहू सदस्य जिलापंचायत मनीष बंछोर कुम्हारी प्रभारी, ललित सिन्हा जोन प्रभारी विशिष्ट अतिथि के रूप मे शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button