छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक, महापौर ने मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में लोगों से किये मुलाकात समस्या व मांग के आवेदनों की ली जानकारी

दुर्ग। शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आदित्य नगर वार्ड कार्यालय का निरीक्षण कर वहॉ उपस्थित आम जनता से मुलाकात की। उन्होनें वार्ड में गंदा पानी आने की समस्या और सड़क से गायों हटाने की समस्या का जल्द निराकरण करने निर्देश दिये। उन्होनें मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में शिकायत और मांग का आवेदन देने पहुॅचे लोगों से मुलाकात कर उन्हें नेवेल कोरोना वायरस के संक्रमण और नियंत्रण रोकथाम का उपाय करने की जानकारी दी गई। इस दौरान पार्षद अरुण सिंह, श्रीमती निर्मला साहू, मनीष यादव, अरुण देवांगन, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, अलताफ अहमद, के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

आदित्य नगर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में आज आदित्य नगर की दो दर्जन से अधिक महिलाओं के अलावा वार्ड पार्षद देवनारायण चंद्राकर, निर्मला साहू ने सड़क नाली निर्माण के साथ वार्ड की सफाई, अमत मिशन के तहत् नल कनेक्शन देने, सड़क से मवेशियों को हटाने, तथा गंदा पानी आने से आवेदकों ने अवगत कराये। विधायक, महापौर ने जनता की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द कर उन्हें अवगत कराने निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें आम नागरिकों से अपील कर कहा चीन से फैले कोरोना वायरस का संक्रमण से बचाव का उपाय अवश्य करें। मास्क लगायें, हैण्ड सेनेटरीज का उपयोग करें, अधिक भीड़-भाड़ जगहों पर ना रहें। हाथ का उपयोग के बाद तुरंत उसे धोयें।

आदित्य नगर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में आज वार्ड 20 और 21 के शीला दत्त, इंद्रजीत कौर, मिलिंद महजन, रामप्रसाद श्रीवास्तव, रेणु ग्लानी, वीणा ग्लानी, द्रोपती तलरेजा तथ सुखह नामक करदाताओं ने कार्यालय समय पर पहुॅचकर अपने टैक्स की अदायगी की। उन्होनें कुल 32368 रु0 टैक्स जमा करायें। वहीं निराश्रित पेंशन के निराकरण का आवेदन, सफाई की समस्या और गंदा पानी आने, राशन कार्ड बनाने के आवेदन कार्यालय में प्राप्त हुआ है।

यहाँ भी देखे …

Related Articles

Back to top button