छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कचरा बाहर फेकने वालों को भरना पड़ा जुर्माना
दुर्ग। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा गठित दल के द्वारा बुधवार को राजेन्द्र पार्क के पास चाय दुकानदार, वार्ड 19 कैलाश नगर में आलू गोदाम के पास, पोलसायपारा में तथा नाना-नानी,दादा-दादी पार्क के पास कचरा कर गंदगी फैलाने वालों से कुल 13 सौ रु0 जुर्माना वसूल किया गया। आम जनता से अनुरोध है कि नाला, नालियों, तथा तालाबों में झिल्ली, पन्नी, डिस्पोजल आदि कचरा ना डालें। घरों से कचरा फेकते पाये जाने पर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति विशेष द्वारा घर एवं दुकान का कचरा नालियों, नाला में फेकते पाये जाने पर तत्काल उसकी सूचना अवश्य देवें।
यहाँ भी देखे …