कोरोना वायरस से निपटने एमजे कालेज में कराया गया हवन
भिलाई। कोरोना वायरस समेत वातावरण से विषैले कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए एमजे कालेज में आज विशेष हवन कराया गया। हवन कुण्ड में विशेष समिधा डालकर स्वास्थ्य की सुरक्षा करने एवं विषैले कीटाणुओं का नाश करने की प्रार्थना की। महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
हवन कान्हा जी महाराज ने संपन्न कराया। इस अवसर पर महामृत्यंजय मंत्र का जाप करते हुए हवन कुण्ड में समिधाएं अर्पित की गईं। हनुमान चालीसा का भी जाप किया गया। आरंभ में वागदेवी माता सरस्वती की आराधना की गई। हवन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, डॉ जेपी कन्नौजे, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी कुमार, नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य सी कन्नमल, नर्सिंग एवं फार्मेसी की छात्र छात्राएं एवं समस्त स्टाफ शामिल हुआ। महाविद्यालय द्वारा सार्वजनिक हित के मद्देनजर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हवन के पश्चात विश्व शांति एवं मानव सहित समस्त प्राणी जगत की सुरक्षा के लिए संकल्प भी लिया गया।
यहाँ भी देखे ….