कोरोना की रोकथाम के लिए महापौर ने मास्क वितरण और कराया तालाबों की सफाई

दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल ने देश भर में महामारी के रुप में फैल रहे कोरोना वायरस शहर में ना पहुंचे इसके रोकथाम के लिए पहल करते हुए शहर के 24 तालाबों की सफाई अभियान का कार्य शुरु करवाया है। वर्तमान में कोरोना के अलावा डेगू की आशंका को देखते हुए। लोगों को जागरुक करने मास्क एवं हैंड ग्लब्स का वितरण कर बड़े नालो एवं तालाबों की सफाई का अभियान छेड़ा है जिसके तहत पोलसाय पारा तितुरडीह वार्ड के तालाबों में महापौर ने आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, स्वास्थ्य अधिकारी के साथ स्वयं पहुंचकर सफाई का निरीक्षण किया। महापौर द्वारा क्षेत्र के सफाई कामगारों को बीमारी से बचाव हेतु संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु मास्क और हैंड ग्लब्स का वितरण किया गया। साथ ही इसे प्रतिदिन सफाई कार्य के दौरान उपयोग में लाने के लिए आयुक्त ने कर्मचारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों ने जनसमस्या निदान हेतु आए हुए नागरिकों को साफ-सफाई के प्रति जागरुकता रहने व भीड़ वाले स्थानों पर सुरक्षित रहने अपील की।
इस अवसर पर पार्षद मनीष यादव, अरुण सिंह, अमित देवांगन, कांशीराम रात्रे, निर्मला साहू, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, अलताफ अहमद, प्रकाश गीते, अंशुल पाण्डेय व स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता उपस्थित थे।
यहाँ भी देखे ..