छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सात छात्रों ने कालेज का नाम किया रौशन
भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट सेट 2019-20 में भिलाई के कल्याण महाविद्यालय के सात छात्रों ने क्वालिफाई कर कालेज का नाम रौशन किया है। ज्ञात हो कि इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के रूप में नियुक्ति हेतु आवश्यक न्यूनतम पात्रता को प्राप्त कर लेते है। इस टेस्ट में क्वालिफाई करने वाले छात्र रविकांत गावेल, निरंजन साहू, दिप्ति साहू, रणविजय, नेहरा साहू, शैलेन्द्र साहू व माखन लाल को उनकी इस सफलता के लिये महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर कटरे भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो वाईपी पटेल, प्रो डॉ श्रीमती निलम शुक्ला तथा कालेज के समस्त प्राध्यपक एवं विद्यार्थियों ने उन्हें बधाईयां दी।
यहाँ भी देखे …