माहेश्वरी भवन में महोश्वरी समाज ने मनाया होली मिलन आज के दौर में समाज में एकता बहुत जरूरी है-देवेन्द्र यादव

भिलाई। माहेश्वरी समाज द्वारा होली मिलन और संगीतमय भजन संध्या का आयोजन माहेश्वरी भवन सेक्टर 6 में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य अतिथि महापौर देवेन्द्र यादव सहित माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन मूंदडा, महामंत्री सुरेश मंूदडा, महिला अध्यक्ष अमिता मूंदडा और युवा अध्यक्ष रूपेश गाँधी सहित नरेंद्र राठी, रमेश भटटर, सतीश राठी और मनोज राठी उपस्थित । इस कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज द्वारा आये सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान नागपुर से आये सामाजिक बंधु श्याम तापडिय़ा और शुभम मनियार ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें सभी माहेश्वरी समाज के लोग झूम उठे व होली मिलन समारोह में युवा शक्ति मातृशक्ति का अनूठा मिसाल देखने को मिला। इस पूरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयं भिलाई के विधायक और महापौर देवेन्द्र यादव ने राजस्थानी कांजी बडे का स्वाद भी लिये और माहेश्वरी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि, आज के दौर में समाज में एकता बहुत जरूरी है और माहेश्वरी समाज में आज, मैं एकता देख रहा हूँ, जहाँ सभी महिलायें पुरूष और बुजुर्ग भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। समाज के सभी बंधुओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आने का मौका दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख रूप से माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष हर्ष मंत्री, महासचिव अमित माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार राठी सहित श्रीमती शारदा कोठारी, श्रीमती रितु चांडक, श्रीमती उर्मिला टावरी ने बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया। मंच संचालन अभय माहेश्वरी के द्वारा किया गया। तमाम माहेश्वरी साथियों में विशेष रूप से संजय मोहता, ललित सोमानी, विनीत और दीपक गाँधी, आनंद बंगजी, प्रेम माहेश्वरी, रामकिशनजी मूंदडा ने योगदान दिया।
यहाँ भी देखे …