Uncategorized

साढे तीन माह बाद उतई के मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले पकड़ाये

आरोपी गये जेल, दुकानदार को वापस मिला चोरी गया सामान
भिलाई। उतई स्थित ए टू जेड मोबाईल शॉप में साढे तीन महिना पहले हुए चारी के चोरों को पकडने में उतई पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी गये सभी सामानों को  दुकान संचालक को सौंप दिया। उतई थाना के टीआई सतीश कुमार पुरिया ने बताया कि ए टू जेड मोबाईल शॉप के संचालक धनंजय देवांगन ने थाना में रिर्पोट दर्ज कराया था कि उसके शॉप में 06 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने 38 नग मोबाईल, 1 टेबलेट, 1 लेपटॉप, 35 चार्जर, 51 स्क्रीन गार्ड, 35 कव्हर, 12 बैटरी, 13 कार्ड रिडर अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोडकर चोरी कर फरार हो गये है।
पुलिस ने इन चोरों को पकडने के लिए मुखबीर लगाया था लेकिन पुलिस को साढे तीन माह बाद इस मोबाईल शॉप में चोरी करने वाले चोरों का सुराग मिला और पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर डूमरडीह निवासी अमित चेलक 20 साल, चेलाराम 19 साल एवं मनमोहन गायकवाड़ जमराव 19 साल को पकड़कर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो इन लोगों ने ए टू जेड मोबाईल शाप में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही पर इस शॉप से चोरी गये सभी सामानों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने चोरी गये सभी सामानों को चारों के साथ न्यायालय के सुुपुर्द कर दिया। न्यायालय ने इन तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। वही न्यायालय के आदेश पर एएसपी शहर विजय पाँडे, एएसपी ग्रामीण गोपीचंद मेश्राम एवं थानेदार श्री पुरिया ने मोबाईल शॉप के संचालक को उसका चोरी गये सभी सामान सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Back to top button