छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई तीन निगम के एमआईसी मेंबरों और वाचनालय के लिए नया भवन तैयार सांसद बघेल से फीटा कटवाने की चल रही है तैयारी, अब स्वतंत्र रूप से बैठकर शहरी मंत्री कर सकेंगे कार्य

भिलाई । भिलाईतीन चरोदा नगर निगम के एमआईसी सदस्यों को बैठने के लिए स्वतंत्र जगह नही होने से उनको और उनसे मिलने आने वाले आम जनता को भारी दिक्कत का समाना करना पड़ रहा था, अब यह दिक्कत शीघ्र ही दूर होने जा रहा है, क्योंकि निगम परिसर में ही एक नया भवन बनकर तैयार हो गया है जिसमें वाचनालय होगा और इसके साथ ही निगम के सभी आठों शहरी सरकार के मंत्रियों को शीघ्र ही कक्ष आबंटित किया जायेगा, जिले के सांसद विजय बघेल से इसके फीटा कटवाने की तैयारी चल रही है।

ज्ञातव्य हो कि निगम के कुल आठ एमआईसी सदस्यों के लिए पूर्व में पुराने भवन के आबंटित चार में से तीन कक्षों पर अधिकारी-कर्मचारियों के अतिक्रमण कर लेने से उन्हें कार्यालय में बैठने दिक्कत हो रही थी। अब निगम परिसर में ही नया भवन बनकर तैयार हो गया है और इस नये भवन में बैठक व्यवस्था सुनिश्चित होते ही एमआईसी सदस्यों की दिक्कत दूर हो जाएगी।

भिलाई-चरोदा नगर निगम के 8 में 6 एमआईसी सदस्यों के लिए बैठने का कोई सुनिश्चित कक्ष नहीं है। इस वजह से कामकाज के सिलसिले में उनसे मिलने आने वालों को पहले फोन लगाकर उनके उपस्थिति ओर कहां बैठे है इसका पता लगाना पड़ता है। वहीं निगम कार्यालय आने पर स्वतंत्र कक्ष के अभाव में एमआईसी के छह सदस्यों को अपनी सुविधा के अनुसार बैठने की जगह तलाशनी पड़ती है। ऐसे एमआईसी सदस्यों में जल विभाग के प्रभारी सदस्य चन्द्रप्रकाश पांडेय, लोक निर्माण विभाग के किशोर साहू, सामान्य प्रशासन विभाग के डॉ रोहित साहू, आवास एवं पुनर्वास विभाग के राजू कुमार देवांगन, महिला एवं बाल विकास विभाग की नंदिनी जांगड़े तथा खाद्य विभाग की प्रभारी सदस्य तुलसी मरकाम शामिल है। इन सभी छह एमआईसी सदस्यों को पूर्व में एक कक्ष में दो टेबल और कुर्सी लगाकर कार्यालयीन कामकाज हेतु बैठने की व्यवस्थाा दी गई थी। लेकिन साल भर पहले अचानक इनके कक्षों में अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने लिए बैठक व्यवस्था बना लिया।

जल विभाग प्रभारी चन्द्रप्रकाश पांडेय और लोक निर्माण विभाग प्रभारी किशोर साहू को आबंटित कक्ष में साल भर पहले जगह की कमी का हवाला देकर कार्यपालन अभियंता आरके चंद्राकर ने अपना चेंबर बना लिया।  सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी डॉ रोहित साहू और आवास एवं पुनर्वास विभाग प्रभारी राजू कुमार देवांगन के कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी एजेंसी को बैठने के लिए दे दिया गया है। इसी तरह एमआईसी सदस्य तुलसी मरकाम व नंदिनी जांगड़े को आबंटित कक्ष में डाटा सेंटर के कर्मचारी बैठने लगे। जबकि राजस्व विभाग प्रभारी आशा यादव व स्वास्थ्य विभाग प्रभारी अपर्णा दासगुप्ता को आबंटित कक्ष में ही कोई अतिक्रमण नहीं होने से उनके लिए राहत बनी रही।

अब 8 में से 6 एमआईसी सदस्यों की साल भर से बनी दिक्कत दूर होने जा रही है। निगम परिसर में ही नया भवन का निर्माण पूरा हो जाने से ऐसा होने वाला है। इस नये भवन के भूतल में वाचनालय होगा। वहीं प्रथम तल में सभी 8 एमआईसी सदस्यों के लिए पृथक-पृथक स्वतंत्र कक्ष आबंटित किया जाएगा। इसके लिए कुर्सी, टेबल सहित अन्य साज सज्जा हेतु तैयारी शुरू कर दी गई है।

कक्ष के अभाव का सामना कर रहे मेंबर्स को मिलेगी राहत-जल विभाग प्रभारी पांडेय

एमआईसी में जल विभाग प्रभारी चन्द्रप्रकाश पांडेय ने बताया कि सांसद श्री बघेल से समय मिलते ही साल भर से कक्ष के अभाव का सामना कर रहे एमआईसीसदस्यों को राहत मिल जाएगी। श्री पांडेय ने यह भी बताया कि निगम कार्यालय में पर्याप्त जगह नहीं होने की वजह से एमआईसी सदस्यों से सामंजस्य बनाकर उनके आबंटित कक्ष में अधिकारी-कमचारी को बैठने की व्यवस्था दी गई है।

यहाँ भी देखे ……

Related Articles

Back to top button