छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीजीआईआर एक्ट में लाने की खबर से बीएसीपी कर्मी आक्रोशित विधायक देवेन्द्र से हस्तक्षेप करने की हो रही है मांग

भिलाई। संयंत्र को आईडी एक्ट से हटाकर सीजी आई आर एक्ट के दायरे में लाने की खबर से संयत्र कर्मियों में रोष व्याप्त है। इस विषय पर सीटू की ओर से विधायक देवेन्द्र यादव को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की गयी है। यूनियन के महासचिव ने श्री यादव से ऐसी किसी भी कार्यवाही जिससे कर्मियों से उनका जनवादी अधिकार छिन जाए को रोकने के लिए उचित पहल करने का आग्रह किया क्योंकि यह कर्मियों के अधिकारों के हनन के साथ साथ उद्योग के लिए भी अहितकारी होगा। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने इस विषय पर मिलने के लिए सीटू प्रतिनिधि मंडल को समय दिया था किंतु आकस्मिक कार्य से उन्हें विश्रामपुर जाना पड़ा। दूरभाष से संपर्क करने पर पता चला कि वे किसी आवश्यक कार्य से विश्रामपुर चले गए हैं। यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने उनके कार्यालय में पत्र सौंपकर देवेंद्र यादव से इस विषय पर दखल देने का आग्रह किया। जैसे ही देवेंद्र यादव विश्रामपुर से वापस आएंगे प्रतिनिधि मंडल उनसे  मिलकर इस विषय पर चर्चा करेगा।

Related Articles

Back to top button