नारायणपुर के झाडू का दिल्ली में विक्रय के लिए नारायणपुर कलेक्टर को मुख्य सचिव ने दी बधाई

नारायणपुर के झाडू का दिल्ली में विक्रय के लिए नारायणपुर कलेक्टर को मुख्य सचिव ने दी बधाई
नारायणपुर, सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने जिला कार्यालय कोण्डागांव के सभा भवन में कोंडागांव एवं नारायणपुर जिले के समस्त जिलाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नारायणपुर कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने नारायणपुर जिले में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी मुख्य सचिव को दी। मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल ने नारायणपुर के फूल झाड़ू का दिल्ली में विक्रय हेतु किये अनुबंध की तारीफ की और नारायणपुर कलेक्टर श्री पी एस एल्मा को बधाई भी दी। मुख्य सचिव ने बैठक में मुख्य 4 बातों पर फोकस किये जिसमे मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वनगमण मार्ग तथा वनोपज पर रहा। इस अवसर पर कोंडागाँव कलेक्टर श्री नीलकंठ टेकाम, जिला पंचायत, नारायणपुर सीईओ श्री प्रेम कुमार पटेल के अलावा नारायणपुर तथा कोंडागाँव के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100