एमआईटी वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे में किया गया भारतीय छात्र संसद का आयोजन
भिलाई। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के एनएसए एव एन वायकेएस के सौजन्य से भारतीय छात्र संसद का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक किया गया। यह एक ग़ैर राजनीतिक मंच हैं जहाँ विभिन सोच एव विचारधारा से सम्पूर्ण वक़्ता भारत में हर राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी जैसे कांग्रिस भाजपा तथा अन्य समाज सेवक मौजूद होते है। इसमें देश के विभिन राज्यों से तथा विदेशों में रहेने वाले युवा इसमें भाग लेने हर साल लगभग 10,000 से आधिक युवा आते है। जिन्हें देश विदेश में चल रही समस्याओं पर विचार और वादविवाद कर निष्कर्ष पर लाना होता है ।
छत्तीसगढ़ राज्य के नेतृत्व करने रायगढ़ के निवासी तथा तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्र सिमारदीप स्याल पिता बलविंदर स्याल रहे । उन्होंने हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी आपने राज्य को आपने कुशल नेतृत्व दे कर गौरववनवित किया। सिमारदीप स्याल पिछले वर्ष पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, ओढि़सा के मुख्य मंत्री नवीन पटनायक, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी तथा एमआईटी पुणे के संस्थापक राहुल विश्वनाथ कराड के साथ मंच साँझा किया और बेस्ट स्पीकर का पुरस्कार प्राप्त किया । इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य से 150 युवा भाग लिए साथ में राहुल लूथरा, स्वाति ढोते, अदिति बनर्जी, मोनिका, आकांक्षा, हेमंत अन्य भी छत्तीसगढ़ से वहाँ मौजूद रहे ।