Uncategorized
निगम में महापौर करेंगे ध्वजारोहण
भिलाई। गणतंत्र दिवस की 68वीं वर्षगाठ पर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में प्रात: 7.30 बजे 26 जनवरी को महापौर देवेन्द्र यादव, सभापति पी0 श्यामसुन्दर राव, महापौर परिषद के सदस्य, आयुक्त एस0के0 सुंदरानी, पार्षद, अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जायेगा। निगम के समस्त जोन कार्यालयों में प्रात: 7 बजे जोन अध्यक्ष, जोन आयुक्त, पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहकर ध्वज फहरायेंगे। आयुक्त के निर्देशानुसार निगम के सभी भवनों में तथा चौक-चौराहों में देशभक्ति गीत प्रसारित करने के साथ ही महापुरुषों की प्रतिमा का सफाई कर माल्यार्पण निगम द्वारा किया जावेगा।