छत्तीसगढ़

वायरस के बचाव हेतु 6000 हजार व्यक्तियों ने किया निःशुल्क काढ़ा सेवन

 वायरस के बचाव हेतु 6000 हजार व्यक्तियों ने किया निःशुल्क काढ़ा सेवन

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-पतंजलि योग समिति जिला कबीरधाम के तत्वधान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए निःशुल्क काढ़ा वितरण का कार्यक्रम आयोजन महावीर

 

मंदिर चौक थाना के सामने लोहारा में किया गया । इस कार्यक्रम में नगर के बच्चे ,जवान,बूढ़े ,माताओं बहनों ने पूरे परिवार के साथ 5 से 6 हजार व्यक्तियों ने काढ़ा का सेवन कर के लाभ लिए ।। यह कार्यक्रम राजकुमार वर्मा जी( जिला संयोजक भारत स्वाभिमान जिला कबीरधाम ) सुरेश चंद्रवंनशी जी (जिला प्रभारी युवा भारत कवर्धा ) के मार्गदर्शन में संचालित किया गया एवं निरंतर विभिन्न

 

स्थानों में हो रहा है । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामावतार आर्य जी (असम राज्य योग निरक्षक) राम मुनि जी,बालाराम पटेल जी ( तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति लोहारा ) निर्मला शर्मा जी (तहसील प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति लोहारा ) नगर के वरिष्ठ समाज सेवी भैया संजय जायसवाल जी, अशोक चोपड़ा जी ,सुमित चोपड़ा जी ,सौरभ श्रीवासतव जी ,श्रवण दीक्षित जी का विशेष सहयोग रहा , वेदराम साहू जी (योग प्रचारक, कबीरधाम), हरिराम साहू (तहसील प्रभारी युवा भारत बोड़ला )रोहित जायसवाल जी ओंकार सिंह राजपूत,एवं सभी पतंजलि के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।यह जानकारी मीडिया प्रभारी विजय साहू ने दी।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button