कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू के भी मामले सामने आए
सबका संदेस न्यूज़ -महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 16 मार्च की रात तक यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या सबसे ज्यादा 39 हो गई, तो साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू का मरीज भी पाया गया. महाराष्ट्र के अहमदनगर में कोरोना के पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद अब स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
दुबई और इटली से आए सैलानियों के संपर्क में आए 16 लोगों का सैंपल पुणे के नायडू अस्पताल में भेजा गया था. उनमें से 8 की रिपोर्ट सोमवार को आई. इनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई, तो वहीं एक शख्स स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाया गया. इसकी जानकारी अहमदनगर के डीएम राहुल द्विवेदी ने दी.
डीएम राहुल द्विवेदी ने बताया, अहमदनगर में दुबई से आए चार लोगों में से एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. उसका इलाज चल रहा है. अभी वो ठीक है. उसे किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. वो डॉक्टर के संपर्क में है.
वहीं, डीएम ने बताया, इटली से आए एक व्यक्ति के संपर्क में आए 16 लोगों का सैंपल पुणे के नायडू अस्पताल भेजा गया. उनमें से 8 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिनमें से 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. ये लोग अभी डॉक्टर की निगरानी में हैं. हालांकि, उनमें से एक व्यक्ति स्वाइन फ्लू से संक्रमित है, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं, बाकी लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100