छत्तीसगढ़

कवर्धा-किसानों की हर लड़ाई लड़ेगी जोगी कॉग्रेस -अमित जोगी

कवर्धा-किसानों की हर लड़ाई लड़ेगी जोगी कॉग्रेस -अमित जोगी

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ प्रदीप रजक कुंडा-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ‘जे’ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के उपस्थिति में कबीरधाम जिले के समस्त विंग के पदाधिकारियों एवं समन्वयक समिति सहित पार्टी सलाहकार समिति के साथ पार्टी से प्रभारी बने प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में एक दिवशीय मंथन शिविर का आयोजन हुआ।

 

इस आयोजन में प्रमुख रूप से निम्न विषयो पर पार्टी पदाधिकारियों की ध्यान केंद्रित रही जिसमे पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने प्रदेश अध्यक्ष के समकझ किसी भी प्रकार की समस्या,पार्टी के प्रति सुझाव,पूर्व में पार्टी से हुई गलती या अन्य बातों पर कार्यकर्ताओं को स्वतंत्र होकर बात रखने को कहा गया,उसके उपरांत आगामी पार्टी कार्यो से सम्बंधित चर्चा,आंदोलन,किसानों की समस्या धान

 

खरीदी,बोनस,आदिवाशिय क्षेत्रवशियो की समस्या,वर्तमान में हुई ओलावृष्टि से किसानों की खेतितो छति पर चर्चा सहित अन्य विषयों पर विस्तार से पार्टी अध्यक्ष की उपस्थिति में बात रखी गई।

 

 


इन सभी विषयों पर सभी कार्यकर्ताओं ने पारी पारी अपनी बात गम्भीरता से रखी एवं उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी ने हर बातों को सुना व कार्यकर्ताओं के सलाह पर आगे की रणनीति बनाई
कार्यक्रम के दौरान श्री अमित जोगी जी ने सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय व संगठित करते हुवे अपनी बात रखी श्री जोगी जी ने कहा कि आज मंथन शिविर में कार्यकर्ताओं व जिला पदाधिकारियों को अपनी बात रखने व पार्टी के अंदरूनी चर्चा,शिकायत,सलाह, विस्तार, आंदोलन,कार्यक्रम,के बारे में स्वतंत्र बात रखने के लिए रखा गया है आज हम कबीरधाम जिले के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी बातों को सुनने आये है इन विषयों के अलावा श्री जोगी जी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुवे कहा कि आज हम पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम क्षेत्रीय दल बनाकर प्रदेश की करोड़ो जनता के सामने आ खड़े है पहली बार किसी क्षेत्रीय दल को पहले ही प्रयास में पाँच सीटे मिली और प्रदेस की जनता ने हमे स्वीकार कर दो राष्ट्रीय दलों के सामने एक मजबूती विकल्प बनाकर सामने लाया है हम प्रदेश की जनता के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है हमे राजनीति नही प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के लिए राहत नीति अपनाकर सामने आए है दो वर्षों में हमारी पार्टी ने जो अपना अस्तित्व दिखाकर जनता के लिए आवाज उठाया है वो अब निरन्तर आगे उठाया जाएगा और जनता के साथ धोखा करने वालो को सबक सिखाया जाएगा पंडरिया शक़्कर कारखाने के कर्मचारियों को करोना वायरस के नाम पर नौकरी से निकाल दिया गया है शक़्कर कारखाने के अधिकारियो से कहना चाहते हैँ अगर हमारे छत्तीसगढ़िया भाइयों के साथ किसी भी प्रकार से अन्याय होगा जनता कॉग्रेस सहन नहीं करेगी अगर पंडरिया शक़्कर कारखाना तत्काल आदेश वापिस नहीं लेती तो घेराव किया जायेगा, ओला वृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुवा है सरकार को तत्काल मुआवजा की घोषणा करनी चाहिए अगर सरकार किसानों संग किसी भी प्रकार से अन्याय करती है जनता कॉग्रेस छ.ग. जे बर्दास्त नहीं करेगी सड़क से लेकर विधानसभा तक किसानों के लिये लड़ाई लड़ी जायेगी
जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने मंथन सीवीर कार्यक्रम के समापन के जनता कोंग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी से पूरे जिले में नव निर्वाचित हुवे जनपद सदस्य,पार्षद,नगर पंचायत अध्यक्ष व पंच सरपंचों का पार्टी की ओर से स्वागत किया एवं सभी को श्रीफल एवं साल भेट कर श्री अमित जोगी जी के हाथों सम्मानित करते हुवे बधाई दी
आनंद सिंह ने कहा कि खुशी की बात है कि हमारे जिले में हमारी पार्टी से एक न.प.अध्यक्ष,पाँच पार्षद,चार जनपद एवं चालीस से अधिक पंच व सरपंच इस वर्तमान के चुनाव में निर्वाचित हुवे है जिससे यह स्पस्ट है कि जनता अब जनता कोंग्रेस को सामने लाना चाहती है आज हम विधानसभा में पांच है कल पचास होने में वक्त नही लगेगा।

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button