छत्तीसगढ़

संबधित विभागीय अधिकारियों द्वारा दुर्घटना ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया

कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री भोजराम पटेल सर के आदेशानुसार एवं श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री कीर्तन राठौर सर तथा श्री अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री आकाश मरकाम सर के निर्देशानुसार PWD भानुप्रतापपुर के अधिकारी इंजीनियर एवं परिवहन विभाग (RTO) कांकेर के अधिकारी कर्मचारी तथा यातायात पुलिस कांकेर के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर अनुभाग भानुप्रतापपुर के रोड एक्सीडेंटल एरिया”” ब्लैक स्पॉट,””तथा ग्रे स्पॉट.. का पूर्व मे हुये रोड एक्सीडेंट के आधार पर आकलन कर, उक्त समस्त स्थान का टीम द्वारा निरीक्षण किया गया…इस दौरान स्टेट हाईवे न.6 करमोति मार्ग मोड़ किनारे पूर्व से लगे लोहे के ग्रिल एवं मार्ग के घुमावदार मोड़, तथा मार्ग

 

किनारे छोटी झाड़ियों की वज़ह से मार्ग साफ दिखाई नहीं देना…एवं मोड़ से लगे कच्ची मार्ग सीधा एवं पक्की मार्ग घुमावदार होना पाया गया…इसी प्रकार अंतागढ़ मार्ग स्टेट हाईवे मे बसें ग्राम केवटी चौक तिराहा किनारे लगे फल

 

 

दुकान जिससे मोड़ की दूसरी छोर दिखाई नहीं देना…ग्राम केवटी चौक स्टेट हाईवे के समीप होने..उक्त मार्ग मे छोटी पांच लेयर स्टेप ब्रेकर नहीं होने से समस्त छोटी बड़ी वाहनो के चालक एवं मालिकों द्वारा वाहन मध्यम नहीं चलाने से रोड एक्सीडेंट होना ज्ञात हुवा,, दौरान निरीक्षण ग्राम आसुरखार के आगे इमली मोड़ एवं ग्राम रानवाही कोरर मार्ग एवं अनुभाग भानुप्रतापपुर के अन्य विशेष एक्सीडेंटल एरिया मार्ग का निरीक्षण संयुक्त टीम द्वारा किया गया..उक्त अनुभाग मे रोड एक्सीडेंट से बचने एवं रोकथाम हेतु समस्त स्टेट हाईवे से लगे सहायक मार्ग मे छोटी ब्रेकर बनाने..स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने. संकेत चिन्ह लगाने…वाहनों की चौक मे गति कम करने, मार्ग के दोनों तरफ छोटी पांच स्टेप ब्रेकर बनवाने तथा फल दुकान को किनारे करने ग्राम सरपंच सचिव को अवगत कराया गया.. साथ ही करमोती मोड़ मे मार्ग किनारे लगे लोहे के ग्रिल को हटाने तथा अन्य विशेष. रोड एक्सीडेंट होने के पूर्व की तैयारी एवं उनके बचाव के सम्बन्ध मे संयुक्त निरीक्षण टीम द्वारा निष्कर्ष निकालने का प्रयास किया गया.. .जिला कांकेर के सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों से जरिये माध्यम अनुमति एवं चर्चा उपरांत अग्रिम कार्यवाही एवं पत्राचार करना शेष है..निश्चित तौर पर रोड एक्सीडेंट से होने वाले मृत्यु दर मे कमी लाने एवं घायलों का त्वरित उपचार कराने हेतु. वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन मे सम्बंधित विभाग के साथ मिलकर जिला कांकेर के समस्त अनुभाग मे यातायात पुलिस कांकेर द्वारा बारी बारी से, रोड एक्सीडेंट से बचने जन समूह को जागरूक किया जा रहा है…साथ ही लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों एवं मालिकों के खिलाफ पृथक से समय समय पर चलानी कार्यवाही की जा रही हैँ..

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button