जैतखाम की भूमि पूजन हुई संपन्न
।। जैतखाम की भूमि पूजन हुई संपन्न ।।
।।कुंडा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-प्रदीप रजकविकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्ही में जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष श्रीमती समुंद्र कुर्रे प्रतिनिधि सेवाराम कुर्रे के द्वारा सतनाम पंथीओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम जैतखाम की भूमि पूजन में सम्मिलित होकर भूमि पूजन किया इस कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष तुलाराम कश्यप गोकुल साहू किसान नेता
यशवंत चंद्राकर रामेश्वर साहू बालमुकुंद चंद्रवंशी शत्रुघ्न चंद्राकर विजय चंद्राकर के साथ ही साथ ग्राम पंचाय त कुम्हि के सतनाम पंथियों के साथ ही साथ ग्रामवासीगण अधिकाधिक संख्या में उपस्थित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवाराम कुर्रे ने
कहा कि संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी ने हम सभी को संदेश दिया है कि हम सत्य के लिए जीवन जिए सत्य बोले एवं प्राणी मात्र से प्रकृति से पंच तत्वों से अपनेपन का व्यवहार करें जिससे हमारा जीवन सुखमय हो जाएगा उन्होंने मानव मानव एक समान की शिक्षा हमें दी है उस शिक्षा में हम खरा साबित हो करके भाईचारे को बढ़ावा देकर जीवन यापन करना है ।कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष तुलस कश्यप ने भी संबोधित किया।।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100