जल्द बदलेगी दुर्ग शहर की तस्वीर-ताम्रध्वज साहू
बम्लेश्वरी कालोनी में आयोजित जगराता कार्यक्रम में शामिल हुए गृहमंत्री
दुर्ग। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि जल्द ही दुर्ग शहर की तस्वीर बदलेगी। यहां के विकास को लेकर बड़ फैसले लेने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि शहर का विकास पिछले 10 सालों में काफी तेजी से हुआ है, लेकिन बसाहट अब भी कब्जे की है। दुर्ग, भिलाई और रायपुर लगभग जुड़ चुके हैं। ऐसे में बेहतर टै्रफिक व्यवस्था, आवागमन के साथ अन्य विकास से जुड़ संसाधनों की जरूरत है। इसे लेकर जल्द बढ़े फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय बजट को लेकर उनके तरफ से लगातार लोगों से, विभगीय अधिकारियों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। ताम्रध्वज साहू बोरसी बम्लेश्वरी कॉलोनी स्थित नर नारायण मंदिर के सामने आयोजित सम्मान समाोह में पहुंचे। जहां आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने श्री साहू का सम्मान किया। इस अवसर माता का जगराता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।