राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर युवाओं ने ग्रामीणों को किया जागरूक टीकाकरण जागरूकता अभियान में ग्रामीणों को बताए फायदे, स्वास्थ्य केंद्र के समीप साफ-सफाई भी की
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG-20200316-WA0030.jpg)
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर युवाओं ने ग्रामीणों को किया जागरूक
टीकाकरण जागरूकता अभियान में ग्रामीणों को बताए फायदे, स्वास्थ्य केंद्र के समीप साफ-सफाई भी की
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-हनोदा/दुर्ग: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय दुर्ग के समीपस्थ ग्राम हनोदा में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में नए स्वास्थ्य केंद्र से लेकर पुराने स्वास्थ्य केंद्र तक स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही टीकाकरण के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया।
ग्रामीणों को गर्भवती माता व शिशुओं को लगने वाले टीके की जानकारी देकर टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनोदा के ग्रामीण सदस्य भूपेंद्र कुम्भकार ने अभियान में उपस्थित सदस्यों को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की बधाई दी कहा ऐसी कई बीमारियां हैं जिनका टीकाकरण अगर सही समय पर नहीं किया जाता है, तो वो घातक बीमारी का रूप ले सकती हैं। लोगों के अंदर जागरूकता ना होने की वजह से हमारे गाँव में कई बच्चे और गर्भवती महिलाएं समय पर टीकाकरण नहीं करवा पाते हैं। वहीं हर साल राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की मदद से टीकाकरण की आवश्यकताओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती है।
इस जागरूकता अभियान में ग्राम के सरपंच तेजराम चंदेल जी, उपसरपंच प्रवीण चंद्राकर, पंच पुष्पलता कोसरे, जावंतीन मेश्राम, गौकरण टंडन, देवी प्रसाद साहू, भानुप्रताप मेश्राम सहित युवा संगठन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल, राकेश, यशवंत, मुकेश, थानेश, नीरज, रूपराम, जितेंद्र, दिनेश, यावेंद्र, दिनेश्वरी, नेहा एवं ग्रामीण उपस्थित थेे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100