शिक्षाकर्मियों के व्यवहार से खुश विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि आप बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं और आप का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है आप लोगों के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं और आपको मेरा सहयोग हमेशा मिलेगा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG-20200315-WA0049.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- प्रदेश सरकार ने 16000 शिक्षाकर्मी परिवारों को संविलियन की जो सौगात दी है उसकी खुशी शिक्षाकर्मियों के चेहरे पे साफ देखी जा सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि शिक्षाकर्मी अपने उन विधायकों और मंत्रियों के सहयोग को नही भूले है जिन्होंने उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई है । प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी को मिलकर आभार प्रकट करने के बाद अब संविलियन अधिकार मंच के बैनर तले प्रदेश संयोजक विवेक दुबे द्वारा तय की गई रणनीति के अनुसार शिक्षाकर्मी अपने क्षेत्र के विधायकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद अदा कर रहे हैं इसी कड़ी में आज…पंडरिया…विधानसभा के विधायक….ममता चंद्राकर.. से बड़ी संख्या में संविलियन की सौगात पाने वाले शिक्षाकर्मियों ने मुलाकात की और साल एवं कलम भेट कर स्वागत करने के बाद मिठाई खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया । विधायक से मिलने पहुंचे शिक्षाकर्मियों ने कहा कि यह हमारे लिए जीवन की सबसे बड़ी सौगात है क्योंकि हम अधर में थे हमें समय पर वेतन तक नहीं मिल पा रहा है ऐसे समय में आपने हमारे साथ खड़ा होकर जनप्रतिनिधि होने का दायित्व निभाया और सरकार ने हमारे हित में इतना बड़ा निर्णय लिया इसके लिए हम प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल, पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत आप सभी के आभारी हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे भी आपका आशीर्वाद हम पर बना रहेगा । विधायक से मिलने वालों में संविलियन अधिकार मंच की तरफ से …जिला सयोजक तामेश गजेंद्र गुलमोहन वर्मा हेमंत हिरवानी पवन कुमार पात्रे नागेश सिन्हा मिथलेश वर्मा विद्यासागर यदु राजू भारती खोजन डिंडोरे…शामिल थे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100