मुड़कट्टा स्कूल के पास हुए क़त्ल के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई । होली के दिन मंगलवार को एक ओर जहां लोग रंग गुलाल की होली खेल रहे थे वहीं वृंदानगर में मुड़कट्टा स्कूल के पास कुछ लोगों ने बीएम शाह अस्पताल के पास निवासरत 24 वर्षीय शैलेष यादव के साथ चाकू और तलवार से खून की होली खेले, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे उठाकर बीएमशाह हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से स्थिति गंभीर देख उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया जहां ले जाते समय शैलेष की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले आठो आरोपियों मुनीर गुप्ता, राजेश जागटे, सुनील गुप्ता, ऋृषभ पासवान, सोमनाथ, कुबेर गुप्ता, गोपीराव, राजमिश्रा को 302 और 120 के तहत गिर$प्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने इस मर्डर मामले में पूछताछ के लिए आस पास के 17 -18 लोगों को पकड़कर थाने ले गई थी, और किन्होंने मर्डर किया है, इसकी पूखता जानकारी मिलते ही बाकी लोगों को पुलिस ने छोड़ दी। इस मामले में भिलाई नगर सीएसपी अजीत यादव ने बताया कि मर्ग जांच और पीएम रिपोर्ट के आधार पर इन 8 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।
पूछताछ करने लाने वालों के घर की महिलाएं पहुंची थाने
इस र्मडर मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने जिन 17-18 लड़कों को पकड़कर थाने ले आई, इसकी जानकारी मिलते ही उनके घर की महिलाएं भी दोपहर को वैशाली नगर थाना पहुंची और उचित कार्यवाही करने तथा निर्दोषों को छोडऩे की मांग की। जांच के बाद पुलिस ने 8 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर बाकी लोगों को छोड़ दिया।
आरोपियों को पकडऩे आज यादव समाज के लोग भी पहुंचे थे थाने
शास्त्री नगर निवासी शैलेष यादव के मर्डर होने के मामले में आक्रोशित यादव समाज के लोग भी आज सुबह वैशाली नगर थाने पहुंचे लेकिन पुलिसिया कार्यवाही की जानकारी मिलने पर संतुष्ट होकर वे कुछ ही देर में वापस आ गये।