Uncategorized

विधायक बनने के बाद पहली बार धनोरा पहुंचे सन्तराम नेताम को ग्रामीणों ने धान से तौला

केशकाल@ विधानसभा केशकाल के विधायक संतराम नेताम लगातार क्षेत्रीय दौरा कर रहे हैं शनिवार को भी ग्राम धनोरा पहुचे । विधायक संतराम नेताम का पहली बार ग्राम तेंदूभाठा, सवाला, बनियागांव एवं ग्राम धनोरा में आगमन पर मांदरी नृतय, आतिशबाजी, बैंड बाजे के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया । इसके पश्चात माननींय विधायक संतराम नेताम स्वास्थ्य केंद्र धनोरा में एक्सरे मशीन के लिए भूमिपूजन कर अस्पताल का निरीक्षण किया ।
धनोरा क्षेत्र के ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत कर संतराम नेताम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मेन चौक से भ्रमण करते बाजारपारा होते हुए स्कूल प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया । साथ ही युवा कांग्रेसियों के द्वारा जबरदस्त गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस दौरान धनोरा क्षेत्र के किसानों द्वारा विधायक संतराम नेताम को धान से तौले । छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर और सरकार द्वारा समर्थन मूल्य और कर्ज माफी करने पर क्षेत्र के लोगों ने पार्टी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक संत नेताम ने क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को हमेशा से दूर करने अथक प्रयास किया है और हमेशा से करते रहने का लोगों को भरोसा भी दिलाया है। विधायक नेताम ने क्षेत्रवासियों को ऐतिहासिक जीत दिलाने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य लद्दू उईके , प्रवीण अग्निहोत्री, गिरधारी सिन्हा, नोहर मंडावी,रमेश बेलसरिया, घसिया सेठिया, मनोज तिवारी, रिंकू पांडे , शिव कुलदीप, श्रीपाल कटारिया राकेश ध्रुव, पंकज नाग, छगेन्द्र सिन्हा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पदाधिकारी ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button