दनिया खुर्द में हाई स्कूल को हायर सेकंडरी उन्नयन की मांग
दनिया खुर्द में हाई स्कूल को हायर सेकंडरी उन्नयन की मांग
देव दत्त दुबे सहसपुर लोहारा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम दनिया खुर्द में संचालित शासकीय हाई स्कूल दनिया को हायर सेकंडरी में उन्नयन की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है । हाई स्कूल दनिया खुर्द 10: 08: 2016 से संचालित है । शिक्षा सत्र 2016 -17 शाला उन्नयन वर्ष के समय कक्षा 09 वीं में 38 छात्र ,छात्राएं नामांकित हुए । शिक्षा सत्र 2017 -18 कक्षा 09 वीं में 93 और कक्षा 10 वीं में 35 छात्र, छात्राएं
नामांकित हुए, जिसमें से कक्षा 10 वीं में प्रथम वर्ष 73 % प्रतिशत उत्तीर्ण के साथ 25 छात्र, छात्राएं सफल रहे । शिक्षा सत्र 2018 -19 कक्षा 09 वीं में 138 तथा कक्षा 10 वीं में 32 में से 31 (97 %) प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं ।
वर्तमान शिक्षा सत्र 2019 20 में शाला की दर्ज संख्या 205 छात्र छात्राओं की है ।
शाला उन्नयन दिनांक से आज तक विद्यालयीन छात्र छात्राओं की बढ़ती दर्ज संख्या को देखते हुए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष परस राम राजपूत ने दनिया खुर्द के हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल का दर्जा देने की मांग शासन से की है, इसी कड़ी में परस राम ने वन एवं परिवहन मंत्री मो.अकबर भाई विधायक कवर्धा एवं ममता चंद्राकर विधायक पण्डरिया को ग्राम पंचायत के प्रस्ताव की कापी तथा सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रस्तुत कर दनिया खुर्द में हायर सेकंडरी स्कूल उन्नयन की मांग की है ।
यहां बताना लाजिमी होगा कि ग्राम दनिया से हायर सेकंडरी स्कूल सहसपुर लोहारा की दुरी लगभग 08 किलोमीटर, दनिया खुर्द से हायर सेकंडरी स्कूल उड़िया खुर्द की दुरी लगभग 06 किलोमीटर , दनिया खुर्द से हायर सेकंडरी स्कूल बाजार चारभाठा की दुरी लगभग 07 किलोमीटर , दनिया खुर्द से हायर सेकंडरी स्कूल बीरेंद्रनगर की दुरी लगभग 08 किलोमीटर अनुमानित है । ग्राम दनिया खुर्द से इन हायर सेकंडरी स्कूलों की दूरी एवं गांव में ही संचालित हाई स्कूल में हायर सेकंडरी स्कूल के लायक सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्राम दनिया के हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन की मांग ग्रामीणों द्वारा शासन से की गई है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100