छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देश की जनता माफ नही करेगी ज्योतिरादित्य सिंधिया को-कुरैशी

भिलाई। प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरूदीन कुरैशी ने विगत दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर केवल कांग्रेस कमेटी को धोखा नहीं दिया बल्कि प्रदेश और देश की जनता के सामने अपने पुस्तैनी कृत्यों को उजागर कर दिया। कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस के साथ में जिस ने भी कुठाराघात किया है उसका हश्र क्या हुआ है उसे देश की जनता अच्छी तरह से देखते और दिखाते आ रही है। कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया की घिनौनी हरकत पिछले कुछ महीनों से मालुम हो रहा था उसके बावजूद हाईकमान नजर अंदाज कर रही थी इस बात को स्वयं टी.वी. चैनल में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जफर इस्लाम ने स्वीकार किया है कि दिल्ली के विभिन्न होटलों में ज्योतिरादित्य सिंधिया से कई बार मिलकर चर्चाएं होती थी, यह बात कांग्रेस के हाई कमान एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन लोगों को मालूम होने के बावजूद विश्वास नहीं होता था। ज्योतिरादित्य सिंधिया जिसे कांग्रेस ने हर वक्त सम्मान दिया 2 बार केन्द्रीय मंत्री बने, 4 बार लोकसभा की टिकट मिली ऐसा व्यक्ति कांग्रेस के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करेगा इसकी कल्पना कभी कोई नहीं कर सकता कुछ विधायकों को जिन्हें गुमराह कर बैंगलोर भेजा गया, उन विधायकों की स्थिति आज बढ़ी दयनीय है इन विधायकों ने 15 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लगातार संघर्ष कर रहे है क्षेत्र की जनता अपने क्षेत्र की विकास के लिए उपेक्षित महसूस कर रही थी इसलिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराकर कांग्रेस को विजयी बनाया। ऐसे समय में मध्यप्रदेश की जनता ज्योतिरादित्य सिंधिया को कभी माफ नहीं करेंगी।

Related Articles

Back to top button