छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ओव्हर ब्रिज के जांच में पहुॅुचे राजधानी से अधिकारी

नाराज विधायक ने पूछा कब तक होगा कार्य पूर्ण

दुर्ग। ओव्हर ब्रिज के कार्य में राशि होने के बावजूद कार्य में लेट-लतीफी एवं जनता की परेशानी के निदान हेतु विधायक अरूण वोरा ने कार्यो की समीक्षा के लिए राजधानी से अधीक्षण अभियंता बी. एस.बघेल व कार्यपालन अभियंता पी. के. महेष्वरी को बुलाकर कार्यो में विलंब पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रश्न किया कि नगर में चल रहे ओव्हर ब्रिज व अंडर ब्रिज के कार्य कब पूर्ण होंगे । अधिकारियों ने वाय शेप ब्रिज में सुरक्षा जाली व संधारण में विलंब होने का बड़ा कारण अमेरिकी राष्ट्रपति टं्रप के अहमदाबाद दौरे को बताया जिसके लिए माइक्रो सरफेषिंग मषीन जिसका उपयोग ब्रिज डामरीकरण हेतु किया जाना था उसे गुजरात भेज दिया गया । अब वापस लौटने पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा । दो करोड छ: लाख रूपये में धमधा नाका ,वाय शेप व पुलगांव नाला ब्रिज में जनसुरक्षा हेतु कार्य पूर्ण होंगे। पटरीपार क्षेत्र के निवासियों की मांग पर अंडर ब्रिज रायपुर नाका में रास्ता व सिकोला भांटा में रेल्वे पटरी के पास  मिट्टी धसकने व धमधा नाका में सुरक्षा जाली के स्थल की जांच करने विधायक वोरा अधिकारियों के साथ पहुॅंचे व मजबूत व गुणवत्ता युक्त कार्य करवाने में विषेष ध्यान दिए जाने के निर्देष दिए । लोक निर्माण ब्रिज विभाग की समीक्षा में महापौर धीरज बाकलीवाल, पार्षद अरूण सिंह, पूर्व पार्षद राजेष शर्मा, अंषुल पांडेय,आर. पी. श्राफ, आई. एल.देषमुख, बी.डी. शेंडे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button