वैश्य हलवाई गुप्ता मोदन वाल समाज का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 21 से

भिलाई। सम्मानित स्वजातीय बंधुवो, उपरोक्त सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आप सादर आमंत्रित है, आग्रह है कि आप अपने आने की सूचना सम्मेलन की निर्धारित 21 व 22 मार्च के तीन दिन पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार गुप्ता के वाट्सअप नंबर 9430447788 पर अपने वोटर आई.डी. को भेजकर अपने रुकने का स्थान सुरक्षित करा लेवें, क्योंकि भारी भीड़ होने की संभावना की जा रही है, क्योंकि बोधगया एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है कई धर्मों का कार्यक्रम स्थल कालचक्र मैदान बोधगया बिहार उपरोक्त स्थल गया से लगभग 12 कि.मी. की दूरी पर है, गयाविहार के लिए देश के सभी छोटे-बड़े शहरों के रेलमार्ग से जुड़ा हुआ है, गया से दिन-रात ऑटो, टेक्सी से बोधगया जाया जा सकता है। कार्यक्रम आयोजक कान्य कुब्ज हलवाई सेवा संस्थान बिहार प्रदेश पंजीयन क्र. 12/2020, (मोबा. नं. 9204857216, 7991102350, 9470465975) है। आपको आमंत्रित और सूचित करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, इस संबंध में एक आवश्यक बैठक (महासभा) की जो 21 व 22 मार्च की तैयारी की रुपरेखा तय करने के लिए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छतीसगढ़ भिलाई निवासी मोहनलाल गुप्ता, बिहार अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार गुप्ता (सचिव), मनोज कुमार गुप्ता (कोषाध्य), मुकुल मोहन (प्रवक्ता) की उपस्थिति में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता निवास मलाई मार्केट, वार्ड-20 शिकारी रोड, पंचमुखी महादेव के पास गया विहार में 20 मार्च को शाम 5 बजे आहुत है। जिसमें सगंठन मंत्री हनुमान प्रसाद, म.प्र. अध्यक्ष गणेश गुप्ता, महामंत्री मन्जुलाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पदमाकर गुप्ता, बेचुलाल के साथ अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहकर अपने विचार रखेंगे।