Uncategorized

ब्रह्माकुमारीज़ ने युवा विधायक देवेन्द्र यादव का किया सम्मान

भिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नवनिर्वाचित युवा विधायक भ्राता देवेन्द्र यादव का सम्मान सडक़-2, सेक्टर-7, अंतरदिशा, पीस ऑडीटोरियम में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर भिलाई सेवा केन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा ने कहा कि आपको छोटी उम्र में बड़ी जिम्मेंवारी का ताज मिला है, किसी भी कार्य के  सफ लता का आधार शक्ति, स्नेह और दुआयें है तो मंजिल पर सहज पहुंच सकते है।

युवा विधायक भ्राता देवेन्द्र यादव ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा रक्षाबंधन, नये साल एवं सदा ही इनका आशिर्वाद प्राप्ता होता रहता है। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में पार्षद लक्ष्मी पति राजु सहित बड़ी संख्या में ब्रह्मावत्स और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे तथा विधायक देवेन्द्र यादव सहित सभी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया।

Related Articles

Back to top button