छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
स्व. निहाली राम यादव को जनप्रतिनिधियों ने दी श्रदांजलि

दुर्ग। स्व. निहाली राम यादव की पुण्यतिथि आज सेलूद में मनाई गई। इस अवसर पर यहां के जनप्रतिनिधियों ने तथा श्रीमति जयश्री वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती खेमिन साहू सरपंच, खिलेश मार्कण्डे जनपद सदस्य, चंचल यादव उपसरपंच, खेमलाल साहू पूर्व सरपंच, रमेश कश्यप, तारेंद्र बंछोर, सुभाष बंछोर, रिखी बंछोर, सीताराम यादव, लल्लू यदु, रोशन कुर्रे, चंद्र कुमार धनकर, श्रीमती अनिता यादव, अघनु पटेल, पुनाराम साहू, दुखु राम साहू, राजू बंजारे, सुरेंद्र बंछोर, छेदुराम यादव, नेतराम यादव सहित ग्रामीणों ने उनका स्मरण करते हुए स्व. निहाली राम यादव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।