नंदिनी खदान के कर्मियों को किया गया कर्म शिरोमणि सम्मान से सम्मानित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान सभागार में, हाल ही में कर्म शिरोमणि पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नंदिनी खदान के महाप्रबंधक व्ही बी सिंह थे। इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील गैर-कार्यपालक कार्मिक को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्ही बी सिंह ने नंदिनी खदान के दो कार्मिकों अशोक के, वरिष्ठ प्रचालक (शावेल) एवं भोलाराम सोनी, वरिष्ठ तकनीशियन (जियोलॉजी) को माह नवम्बर-2019 हेतु खदान में बेहतरीन कार्य निष्पादन व उल्लेखनीय योगदान के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके तहत कार्मिकों को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह एवं जीवन-साथी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर नंदिनी खदान में कार्यरत् अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।