छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ब्लॉस्ट फार्नेस के अधिकारियों की पत्नियों ने देखा कि कैसे बनता है इस्पात

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस एवं एसजीपी कार्मिक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की पत्नियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र में कैसे स्टील बनता है, उसको देखे। सर्वप्रथम अधिकारियों के जीवनसाथियों को संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम मेंं संयंत्र भ्रमण से संबंधित सम्पूर्ण आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्र्रबंधक प्रभारी ब्लास्ट फर्नेसेस एस आर सूर्यवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य महाप्र्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस-08 तापस दासगुप्ता एवं महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी ब्लास्ट फर्नेस एस पी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सूर्यवंशी ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए,  कहा कि संयंत्र की प्रगति में ही कार्मिकों एवं उनसे जुड़े परिवार का विकास भी जुड़ा हुआ है। उसके बाद् विभागीय सुरक्षा अधिकारी एस पी सिंह ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संयंत्र भ्रमण में सुरक्षा के संबंध में सावधानी की जानकारी प्रदान की। इसके बाद संयंत्र भ्रमण की कड़ी में प्रतिभागियों को कोक ओवंस, प्लेट मिल, एसएमएस-2, रेल मिल, ब्लास्ट फर्नेस-07 और अंत में ब्लास्ट फर्नेस-08 का भ्रमण करवाया गया। इसके अलावा महिलाओं को उनके अपने पति के कार्यक्षेत्र तथा वहाँं की परिस्थितियों से भी अवगत कराया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने इस्पात निर्माण से संबंधित तकनीकी क्रियाकलापों से रूबरू हुईं।

Related Articles

Back to top button