छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीआईएसएफ के 65 जवानों ने किया रक्तदान

भिलाई। केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल आरटीसी भिलाई द्वारा लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 6 मार्च से 13 मार्च तक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आमलोगो मे सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम मे आज बुधवार को सीआईएसएफ के कम्बाइण्ड हास्पिटल मे डा0 एम आई रहमान, सीएमओ कम्बाइण्ड हास्पिटल के निर्देशन मे ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जी एस आर राज ू, उप-महानिरीक्षक, केऔसुब आरटीसी भिलाई े द्वारा फीता काट कर किया गया। इस कार्य क्रम मे अमित माथुर, वरिष्ठ कमाण्डेंट, केऔसुब आरटीसी भिलाई, पवन कुमार, कमाण्डेंट, केऔसुब तृतीय आरक्षित वाहिनी भिलाई व साथ ही साथ अन्य अधिकारीगण बल सदस्य उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम सीआईएसएफ आरटीसी भिलाई के 65 लोगों ने रक्तदान किया।

Related Articles

Back to top button