Uncategorized

16 और 17 फरवरी को होगा कल्याण कॉलेज का एल्यूमिनी मीट

भिलाई । छत्तीसगढ़ के सबसे प्रतिष्ठित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय  के सन 2000 तक के छात्र.छात्राओं का ग्रैण्ड गेट टुगेदर 16 एवं 17 फरवरी को  आयोजित किया गया है। एलुमनी मीट में भिलाई एवं छत्तीसगढ़ के साथ विदेशै में बसे छात्र.छात्राएं भी शिरकत करेंगे। 16 फरवरी को कल्याण कॉलेज कैंपस में पूर्व छात्रों का परिचय सम्मेलन संपन्न होगा तथा 17 फरवरी को पूर्व प्राध्यापकोँ को एवं पूर्व प्राचार्योँ के सम्मान समारोह के साथ पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉण् वाई आर कटरे के मार्गदर्शन में  एल्युमनी मीट के लिए कल्याण कॉलेज रियूनियन कोर कमेटी का गठन किया गया है जिसके संयोजक डॉ आर पी अग्रवाल, डॉ पीएस शर्मा के साथ श्रीमती अनिता सावँत, डॉ सोनाली चक्रवर्ती, आलोक मिश्रा, योगेश गुप्ता, राजेश चौहान, नंदलाल चौधरी, भूषण साहू, यश ओबरॉय, अजय शंकर दीक्षित एवं श्री नीरज पाल है।

फरवरी को पारिवारिक मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे प्रमुख आकर्षण। जिसमें कल्याण कॉलेज के ही पूर्व छात्र छात्राएं जो अपने अपने क्षेत्रों में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुके हैं उनके द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिन में प्रमुख है हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, गायिका पामेला जैन, भजन गायक प्रभँजय चतुर्वेदी, कॉमेडियन प्रदीप शर्मा, लाइट एंड साउंड शो, बेस्ड आन वुमन एमपावरमेँट बाय डॉ सोनाली चक्रवर्ती, सिँगर इकबाल सिंह ओबेरॉय।

Related Articles

Back to top button