प्रेम के रंग में रंग कर मनाया होली

प्रेम के रंग में रंग कर मनाया होली प्रदीप रजककुंडान्यूज़ सबका संदेस छत्तीसगढ़ –
वर्षानुसार इस वर्ष भी कुंडा मुख्यालय में भाईचारे एवं आपसी सहयोग व प्रेम से रंगों का त्योहार होली के पर्व को मनाया गया। साथ ही साथ आसपास के गांवों में भी जिसमें पेंड्रीकला, रापा, पीपरमाटी, हथमुड़ी ,छितापारकला, बोडतरा, माकरी, दुल्लीपार, अखरा, खम्हरिया,
सेनहाभाटा, लोखन, भुवालपुर, बसनी आदि ग्रामों में भाईचारे के दृष्टिकोण से प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रंगों के इस त्यौहार को मनाया गया। जिसमें जगह-जगह छोटे-छोटे बच्चे रंगों से भरे पिचकारिया चलाते हुए नजर आए। वहीं पर युवक-युवती अपने- अपने घर परिवार एवं सखी
सहेलियों से रंग गुलाल का आनंद उड़ाते हुए नजर आए, जहां युवा , वृद्ध , माताएं एवम बहने भी होली के इस प्रेम रंग में रंगे हुए नजर आए। कुंडा के परिधि में आने वाले गांव में लोग आधुनिक सुविधा का उपयोग करते हुए मोटरसाइकिल से इस गांव से उस गांव जाकर अपने सगे संबंधियों एवं मित्र गणों को होली की बधाई दी, रंग गुलाल लगाकर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक मिष्ठान गुंजिया, भजिया पूड़ी के साथ त्यौहार का आनंद उठाये।