श्री कीर्तन राठौर सर के मार्गदर्शन मे आज दिनांक होली पर्व के मद्देनज़र थाना चारामा एवं यातायात पुलिस कांकेर द्वारा
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ विनोद कुमार साहू- मान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री भोजराम पटेल सर एवं श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री कीर्तन राठौर सर के मार्गदर्शन मे आज दिनांक होली पर्व के मद्देनज़र थाना चारामा एवं यातायात पुलिस कांकेर द्वारा चारामा से आगे धमतरी रोड की ओर NH 30 पर चेक पोस्ट लगाया गया, इस दौरान थाना चारामा एवं
यातायात पुलिस कांकेर द्वारा मुख्य मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को होली पर्व के मद्देनज़र हेलमेट पहन कर चलने,, तीन सवारी बैठाकर नहीं चलने,, शराब के नशे मे वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय स्पीड लिमिट मे रखने, कार चलाते समय सीट बेल्ट बाँधने., ओवर लोड भरकर वाहन नहीं चलाने,. तथा अन्य यातायात सुरक्षा सम्बन्धी विशेष जानकारी वाहन चालकों को दी गई.. चेकिंग दौरान हेलमेट पहन कर मोटर साईकल चलाने वाले चालको को
थाना चारामा एवं यातायात पुलिस कांकेर द्वारा मिठाई खिलाकर होली की शुभ कामनाओं के साथ सेव ड्राइव का सन्देश दिया गया…दौरान चेकिंग यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 36 छोटी बड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की पृथक पृथक धाराओं सहित चलानी कार्यवाही कर उनसे 8100/-आठ हज़ार एक सौ रुपये सम्मन शुल्क के रूप मे जुर्माना भरवाया गया. पृथक से प्राप्त सम्मन शुल्क को सम्बंधित शाखा भेजी जाती है…
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100