
रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।
रंगों का त्योहार होली को लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा में शांतिपूर्वक मनाने एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने पुलिस द्वारा पैदल मार्च रैली निकाली गई । रैली थाने से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, गुप्ता चौक ,वीरनारायण सिंह चौक होते हुये शहीद चौक पहुची जहाँ से वापस पुनः सुभाष चौक, माइंस ऑफिस, नगरपालिका, जे डी ऑफिस, श्रमवीर चौक होते हुए थाने पहुंची यह पैदल मार्च एडिशनल एसपी बालोद डीआर पोर्ते के नेतृत्व में निकाली गई पैदल मार्च पास्ट में डी एस पी श्री सिदार, श्री पाटले, श्री पैकरा, नगर पुलिस अधीक्षक अलीम खान, टीआई टी एस पट्टाबी , सहित बालोद जिला के आला अधिकारी एवं ई 30 के लगभग 100 जवान मौजूद थे ।
टी आई पटावी ने बताया कि शहर में शांति के लिए पूरे शहर में 4 पेट्रोलिंग रहेगी वही एक पेट्रोलिंग में स्वयं मौजूद रहकर पूरे शहर की पेट्रोलिंग करेंगे वही चिखलाकसा, व कुसुमकसा के लिए एक पेट्रोलिंग रहेगी शहर में कुल बारह गश्त पॉइन्ट रहेगी वही उन्होंने शहर की जनता से सादगीपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई है वही कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवे सभी आपसी भाई चारा से त्यौहार मनाए ।।