खास खबरछत्तीसगढ़

बालोद पुलिस की विशेष टीम ने 24 घण्टे के अंदर सुलझाया युवती का मर्डर केस

 हत्या का आरोपी 24 घटों के भीतर गिरफ्तार।
 खरखरा डेम के जंगल में मिली थी एक युवती की लाश।
 बालोद पुलिस की विशेष टीम द्वारा योजना बद्ध तरिके से आरोपी को ग्राम परसुली से किया गिरफ्तार ।
दिनांक 07.03.2020 को गा्रम खरखरा कोटेरा मार्ग स्थित जंगल से 25-30 फीट मार्ग से भीतर एक अज्ञात युवती का शव की सूचना मिली। ग्रामीणो ने मृतिका का नाम कुलेश्वरी सिवना पिता सोनू राम सिवना जाति हल्बा उम्र 20 वर्ष, जो ग्राम परसुली थाना देवरी जिला बालोद का बताया। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एम.एल.कोटवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर पोर्ते, एसडीओपी बालोद श्री अमर सिदार , डीएसपी श्री दिनेश सिन्हा ,डॉग स्क्वाड ,सायबर टीम, थाना स्टाफ तथा फोरेसिंक टीम दुर्ग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती अनुपमा मेश्राम द्वारा मौके पर पहॅुचकर घटना स्थल की बारीकी से निरीक्षण किया गया। जिस पर थाना डौण्डीलोहरा द्वारा मर्ग क्र 12/20 धारा-174 जा.फौ कायम कर जांच पर लिया गया। प्रथम दृष्टया प्रकरण में हत्या होने की पुष्ठि होने पर थाना डौण्डीलोहारा में अपराध क्रमांक-76/2020,धारा-302,376 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझााने एवं आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एम. एल. कोटवानी के निर्देषन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर पोर्ते के मार्गदर्षन व एसडीओपी बालोद श्री अमर सिदार के नेतृत्व में थाना डौण्डीलोहारा एवं विशेष टीम गठित किया गया। टीम द्वारा कर घटना स्थल की बारीकी से जांच कर खराखरा क्षेत्र के ग्रामीणो से प्रकरण के संबंध मे जानकारी प्राप्त किया गया। मृतिका के कॉलेज एवं ग्राम परसुली मे जाकर वहां महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया। प्रकरण से संबंधित सभी पहलूओ पर गंभीरता से जांच कर तकनीकी साक्ष्यो एवं सीसीटीवी फृटेज के आधार पर प्रकरण के आरोपी हरिशचंद निषाद पिता चमन लाल निषाद उम्र 20 साल ग्राम परसुली थाना देवरी को हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना करना कबूल किया।
आरोपी ने बताया कि दिनांक 06.03.2020 को उसे डौण्डीलोहारा पेशी में जाना था। आरोपी ने मृतिका को ग्राम परसुली के बाहर शासकीय स्कूल के पास बुलाया और अपने बाइ्रक में बैठाकर उसे डौण्डीलोहारा ले गया । जहां वह न्यायालय पेशी पश्चात्, उसे खराखरा डेम के पास जंगल मे ले गया वहां बैठ कर बातचीत किया तथा वह बीयर को सेवन किया और लड़की से जबरदस्ती करने की कोशिश किया। युवती द्वारा मना करने पर दोनो के बीच खीचातानी हुई आरोपी आक्रोश में आकर उसके स्कार्फ से गले को कसकर, उसका बलात्कार कर उसकी हत्या कर दिया।
आरोपी हरिशचंद निषाद पिता चमन लाल निषाद उम्र 20 साल ग्राम परसुली थाना देवरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे आज दिनांक 08.03.2020 को पेश कर जेल दाखिल किया जायेगा। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा मृतिका व आरोपी का मोबाईल फोन जप्त किया गया है।
उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने व प्रकरण के आरोपी के गिरफ्तारी मे गठित विशेष टीम में निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू , आरक्षक दूर्योधन यादव ,आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक संदीप यादव, का सराहनीय योगदान रहा है।
घटना का विवरण-
क्रं. मृतिका का नाम अप.क्र. व घटना दिनांक व समय धारा आरोपी का नाम व पता
01 कु.कुलेश्वरी सिवना
पिता -सोनू राम सिवना पता-ग्राम -परसुली थाना देवरी जिला बालोद (छ.ग.) अपराध क्र-76/20,
थाना-डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छ.ग.) धारा-302,376 भादवि आरोपी- हरिशचंद निषाद पिता चमन लाल निषाद उम्र 20 साल ग्राम परसुली थाना देवरी जिला-बालोद (छ.ग.)

Related Articles

Back to top button