![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG-20200308-WA0145.jpg)
रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा
नगर निरीक्षक टी एस पटावी ने आम जनता से अपील की है कि आने वाले होली के त्यौहार को शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाए।
पुलिस व जनता के बीच संवाद हो पूरे शहर में भाईचारा के साथ होलिका दहन कर फागुन के त्यौहार को मनाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं सभी लोगों के लिए एडवजायरी जारी की गई है एक निश्चित समय सीमा में होलिका दहन करे हो सके तो होलिका दहन में कंडो का उपयोग करे ,किसी से त्यौहार के नाम पर अवैध चंदा ना लेवे बिना उपयोग की लकड़ी से ही होलिका दहन करे किसी भी हरे भरे वृक्ष को काटने पर कार्यवाही की जावेगी ।
दुपहिया वाहनों में तीन सवारी व नशा कर गाड़ी ना चलाये प्रेशर हार्न ,डी जे का उपयोग ना करें 10 वी 12 वी की बोर्ड की परीक्षा हो रही है रंग में केमिकल का उपयोग ना करे हो सके तो सुखी होली ही मनाए मुखोटों का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करे क्योंकि हमारे देश में भी कॅरोना वायरस ने दस्तक दे दी है।
दल्लीराजहरा को तीन जोन में बांटा गया है जिसमे वार्ड नं 1 से वार्ड नं 9 दूसरा वार्ड नं 10 से वार्ड नं 18 तीसरा वार्ड नं 19 से वार्ड नं 27 वही शहर के प्रमुख चौक चैराहे पर पुलिस गश्त रहेगी किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे वैसे भी पूरे शहर में पेट्रोलिग जारी रहेगी वहीं लोगों से इस पारम्परिक त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है ।
टी आई पटावी के द्वारा बल लेकर स्वयं पैदल सर्चिंग की जा रही है ओर दुपहिया वाहनों को रोककर तीन सवारी करने वाले को चेतावनी देकर आगे से तीन सवारी नही चलने की समझाइश दी जा रही है हेलमेट पहनने ,18 वर्ष से कम दुपहिया वाहन चालकों को भी समझाया जा रहा है सड़क पर खड़ी बेतरतीब वाहन चालकों को भी आगे से वाहनों को खड़ी नही करने की चेतावनी दी गई है इसके बाद भी लोग नही मानते हैं तो चलानी कार्यवाही की जावेगी ।।