तीन से पांच हजार रूपये में बिकने वाली जिंस बिक रही थी मात्र 380 में
लोकल जिंस में बड़ी कंपनी का मार्का लगाकर बेचने वालों पर हुई कार्यवाही
भिलाई। नगर के थोक कपड़ा मार्केट उत्तर गंगोत्री के दो दुकानें में लोकल जिंस पेंट में बड़ी कंपनी का मार्का लगाकर बेचने वाले दो दुकानदारों पर कार्यवाही की गई। यह जिंस इन दुकानो में करीब साढे 3 सौ से लेकर 3 सौ 80 रूपये में बिक रही थी, जबकि इसी कंपनी का जिंस ब्रांडेड शो रूम में तीन से पांच हजार रूपये में बिक्री की जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के उत्तर गंगोत्री थोक कपड़ा मार्केट मे लोकल जिंस में रेंगलर कंपनी का मार्का लगाकर बेचने की मिल रही शिकायत के आधार पर रेंगलर कंपनी के अधिकृत व्यक्ति कलकता निवासी राजीव शुकवार की शाम को उत्तर गंगोत्री स्थित दो व्यापारियों के यहां बारी बारी से पहुंच कर स्वयं को रायपुर से आना बताकर वहां रेंगलर कंपनी का जिंस दिखाने के लिए कहा और दोनो थोक दुकानों ने जब उसे रेंगलर कंपनी का जिंस दिखाया तो राजीव ने तुरंत पकड़ लिया इसमें एक दुकान से 60 एवं दूसरे दुकान से 20 जिंस बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 20 हजार रूयये है,और कहा कि आप लोग हमारे कंपनी का कॉपी राईट कर दुसरे कंपनी का माल हमारा मार्का लगाकर बेंच रहे हो कहते हुए अपना असली परिचय दिखाते हुए कहा कि आप लोग थाना चलिए, उसके बाद यह मामला थाने पहुंचा और इन दोनो व्यापारियों सागर बडानी पिता विजय बडानी 27 साल संत कंवर रामनगर एवं मोहन नगर क्षेत्र दुर्ग निवासी एवं वाजिद खान पिता शाहिद खान फरीद नगर ईदगाह चौक निवासी के विरूद्ध सुपेला थाना ने 63, 68 कॉपी राईट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आज दोनो व्यापारियों को न्यायालय में पेश किया गयार्।