Uncategorized

उदय स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

प्रतिभावान छात्रों को किया गया पुरस्कृत

बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम से किया सबको मोहित

भिलाई। उदय हायर सेकेण्डरी स्कूल छावनी में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें अतिथियों के रूप में मुख्य रूप से तेजराम साहू,रामायण प्रसाद शुक्ला, दिलिप पटेल, चंदन शर्मा, जितेन्द्र चैधरी,नुगेश्वर डहरिया, श्रीमती बीना शर्मा, श्रीमती बसंती जेना,उमा तिवारी, सुनिता राज उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संस्था के संचालक टी.आर. साहू ने अतिथियों का सम्मान श्रीफल व शाल भेंट कर किया तथा संस्था की संचालिका श्रीमती अलिफा साहू ने मेघावी छात्र छात्राओं के लिए पुरुस्कार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हिन्दी माध्यम के साथ ही अंग्रेजी माध्यम को प्रारंभ कर क्षेत्र के बच्चों को यहां शिक्षा एवं खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। स्वागत भाषण अंग्रेजी माध्यम की प्रभारी मेडम रेशमी ने एवं आभार प्रदर्शन शाला के प्राचार्य आर. निर्मलकर ने किया। कार्यक्रम का संचालन रूद्राणी पटेल व रेशमा साहू ने किया।  छात्र छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक नृत्य व प्रहसन प्रस्तुत किया..अंत में अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button