जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक!

कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक!
ग्रीष्म कालीन पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश!
गत दिवस जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत की प्रथम सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमन्त कुमार धु्रव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिला पंचायत खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, विधुत, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, महिला बाल विकास विभाग, जल संसाधन,
शिक्षा विभाग, सहाकारिता विभाग व एजेण्डावार विभागों की विभागीय योजनाओं का एजेण्डावार समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार ध्रुव द्वारा आगामी ग्रीष्म काल के पूर्व सभी बसाहटों मे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता को दिया तथा जिले के समस्त एपीएल, बीपीएल पात्र परिवारों राशन कार्ड की उपलब्धता के संबंध में जिला खाद्य अधिकारी से जानकारी ली गयी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे के द्वारा जिला पंचायत के अगामी बैठक में विभाग प्रमुखो से विभागीय योजनाओं के ब्रोसर के साथ उपस्थित होने तथा माननीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों के द्वारा अवगत कराये गये मांग समस्याओं को गंभीरता पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिया गया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला के द्वारा आरईएस काॅलोनी के मार्ग व बांउडरीवाल बनाने हेतु मांग किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उनके क्षेत्र में विभाग के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण, लोकार्पण व शिलान्यास क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को अनिवार्य रूप से सूचित करने के निर्देश दिये गये। सामान्य सभा की बैठक में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यगण व समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100