छत्तीसगढ़

कुंडा बारिश व ओलावृष्टि ने मचाई फसलों की तबाही

कुंडा बारिश व ओलावृष्टि ने मचाई फसलों की तबाही

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ प्रदीप रजक कुंडा-बारिश और ओलावृष्टि के कारण दलहन फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है । कुंडा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से खेतों में पानी भर गया है और फल फूल से लदे चने मसूर के फसलों पर ओलावृष्टि कहर बन कर टूट पड़ा । जिससे इससे रवि फसल को बहुत नुकसान हुआ है। इस बे मौसम बरसात से सबसे ज्यादा चना , सरसों ,गेहूं और

 

टमाटर को नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर खरीदी केंद्र में रखा धान भीग गया है इससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है ओलावृष्टि से रवि फसल पूरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश के पहले राजस्व विभाग के प्रारंभिक सर्वे में 33% नुकसान की आशंका जताई थी। लेकिन बीते दिनों हुई ओलावृष्टि से रवि फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है । ओलावृष्टि से चने के फूल झड़ चुके हैं साथ ही खेतों में पानी भर गया है किसान प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण किसानों के द्वारा की गई मेहनत और खाद , बीज , निदाई गुड़ाई में लगाई गई रकम भी दुब गयी है ।बेमौसम बारिश से फसल नुकसान हुआ है इसके साथ ही मौसम में

हो रहे बदलाव से लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है । इसके चलते अस्पताल में अन्य दिनों की तुलना में सर्दी बुखार खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अब किसानो को समझ मे नही आ रहा कि आगे क्या होगा ? क्योकि रबी फसल ही किसानों को घर गृहस्थी चलाने के लिये बड़ा आधार होता है अगर वही नष्ट हो गया तो किसान कर्जे के बोझ से कैसे उबरेगा ।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button