छत्तीसगढ़
16 अप्रैल को कबीरधाम में थलसेना भर्ती रैली का आयोजन 31 मार्च तक भरें जायेंगे ऑनलाईन आवेदन
16 अप्रैल को कबीरधाम में थलसेना भर्ती रैली का आयोजन
31 मार्च तक भरें जायेंगे ऑनलाईन आवेदन
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– जिले के युवाओं को थल सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए कबीरधाम जिले के आउटडोर स्टेडियम में 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के युवाओं के लिए सैनिक सामान्य डयूटी (जीडी) सैनिक तकनीकी नर्सिंग, लिपिक एवं सैनिक ट्रेडमैन के रूप में भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री रामजीत राम ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती प्रक्रिया में आवेदक को भाग लेने हेतु वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूज्वाईनइं डियनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन (www.joinindianarmy.nic.in) पर ऑनलाईन पंजीकरण और आवेदन करना आवश्यक है। युवाओं से आवेदन पत्र 31 मार्च तक लिये जायेंगे। 1 अप्रेल 2020 के बाद इसी वेसाबईट पर अपना रोल नंबर डालकर प्रवेश पत्र, तारीख और स्थान की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आवेदक को प्रवेश पत्र में अपनी नवीनतम फोटो लगाना आवश्यक है। जिले के युवा आयु/ शैक्षणिक/शारीरिक योग्यता, आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर से प्राप्त कर सकते हैं ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100