Uncategorized

गायब ज्वेलरी संचालक देवांगन के बारे में पुलिस को मिला अहम सुराग

भिलाई। अनुपम ज्वेलर्स के संचालक के पिता हरिप्रसाद देवांगन जो पाटन स्थित कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक थे उनको पाटन से दुकान को बढा कर घर आते समय कही गायब हो गये थे। उनके बारे में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार किया है, लेकिन परिजनों के बताए अनुसार ज्वेलरी व्यापारी श्री देवांगन की सायकिल मरोदा-रिसाली मार्ग स्थित एक क्वार्टर के पास मिल गई है। यहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से यह भी पता चला है कि सायकल से घर लौट रहे श्री देवांगन को एक व्यक्ति ने पीछे से बुलेट में ठोका और जब वे नीचे गिर गए तो उन्हें चार पहिया वाहन में डालकर कुछ लोग ले गए।

उल्लेखनीय है कि पाटन स्थित कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक हरिप्रसाद देवांगन शुक्रवार को दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे, उसी दौरान अचानक ही वे गायब हो गए। वे घर से मुख्य मार्ग तक के लिए सायकल का उपयोग करते थे। और आगे का सफर बस से करते थे। उनके दुकान बंद कर बस से वापसी के सफर और सायकल उठाने तक की पुख्ता जानकारी पुलिस को मिली थी। किन्तु गायब हो जाने के बाद उनकी सायकल का कहीं कोई पता नहीं पाया था। कल पुलिस ने मरोदा-रिसाली मार्ग स्थित तालाब में जाल भी डलवाया ताकि सायकल अथवा कोई और सुराग मिले। आसपास के लोगों तक जब यह खबर पहुंची तो किसी ने बताया कि एक सायकल लावारिस हालत में बीएसपी क्वार्टर के नीचे पड़ी हुई है। पुलिस ने उक्त सायकल को बरामद किया। यह सायकल हरिप्रसाद देवांगन की ही थी। बताया जाता है कि सायकल का पीछे का कैरियर इस कदर क्षतिग्रस्त हुआ था कि वह बुरी तरह मूडक़र कई स्कोप तोड़ता हुआ बैंड हो गया। इसके बाद यहीं रहने वाली एक महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक बुलेट सवार ने उस वक्त सायकल को पीछे से जोरदार ठोकर मारी, जब श्री देवांगन उसे चलाकर ला रहे थे। उक्त महिला ने यह भी बताया है कि जब श्री देवांगन ठोकर लगने की वजह से सायकल से गिरे तो एक चारपहिया गाड़ी आई और उन्हें उठाकर ले गए। प्रत्यक्षदर्शी महिला के मुताबिक, इसके पश्चात बुलेट सवार व्यक्ति ने श्री देवांगन की सायकल को उठाकर बाकायदा किनारे भी लगाया।

हरिप्रसाद देवांगन के पुत्र अनिल देवांगन के मुताबिक, उनके लापता पिता के बारे में पुलिस तफ्तीश कर रही है, किन्तु उनका टिफिन डिब्बा, मोबाइल समेत अन्य सामान नहीं मिल पाया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जो कहानी परिजनों को समझ आ रही है, वह यह है कि सायकल को ठोकने और हरिप्रसाद देवांगन को उठाकर ले जाने के बाद संभवत: आरोपियों ने पाटन स्थित ज्वेलर्स दुकान खुलवाई होगी और वहां से सोना-चांदी के जेवरात समेटकर वे गायब हो गए होंगे। परिजनों को अनिष्ट की आशंका भी सता रही है।

इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीचंद मेश्राम ने उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। बहुत सारे क्लू मिले हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button