छत्तीसगढ़

काकेर पुलिस की एक और सफलता

कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-काकेर पुलिस की एक और सफलता

—सरोना एटीएम मशीन में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार —
कांकेर पुलिस को सरोना एटीएम में चोरी में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में अति महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ,चौकी दुधावा थाना नरहरपुर के ग्राम सरोना में दिनांक 26-27/02/2020 के मध्य रात्रि सरोना एटीएम मशीन को गैस कटर द्वारा काट कर एटीएम मशीन के रूपये को चोरी के प्रयास करने वाले अज्ञात चोरी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध अपराध

 

क्रमांक 26 /20 धारा 427,457,380,511 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर श्री पी० सुन्दरराज तथा पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के नेतृत्व में अति . पुलिस

 

अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर , अनु .अधि . तस्लीम आरीफ के मार्ग दर्शन में पतासजी हेतु टीम गठित कर एटीएम मशीन से प्राप्त फूटेज व आरोपियों द्वारा उपयोग किये गए एटीएम मशीन में उपयोग किये हुए ब्लॉक एटीएम कार्ड के पते के आधार पर बीजापुर के नक्सली क्षेत्र नकुलनार , दोरनापाल , ग्राम पिन्डुमपाल , कुटरू जाकर फूटेज से मिलान कराने पर उक्त संदेही 1 . मोहन नाग पिता शिवराम नाग उम्र 22वर्ष , 2 . संतोष कुमार बघेल पिता कल्लू उर्फ कमलनाथ उम्र 25वर्ष , 3 . राजेन्द्र एन्डीक पिता तुलसी एन्डीक उम्र 26वर्ष के रूप में पहचान होने पर उनके परिजनों से पुछताछ कर मोबाईल न . प्राप्त कर टॉवर लोकेशन के आधार पर उक्त तीनो संदेहियों को रामपुरम कालोनी विफे राजापुरम जिला बगदी कोनोगुडम तेलांगाना राज्य में पकडा गया जिनसे पुछताछ करने पर बताये कि उक्त चोरी की घटना में कुम्भलाल नेताम पिता सायलाराम नेताम उम्र 30वर्ष निवासी झुझराकसा थाना नगरी जिला धमतरी का शामिल होना बताये उक्त संदेही को पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 26 , 27 / 02 / 2020 के मध्य रात्रि को ग्राम सरोना के एटीम मशीन को हम चारों मिलकर गैस कटर से काटने का प्रयास किये एटीएम मशीन नही कटने पर मोडेम , सी . सी . टी . वी . कैमरा को साथ ले गये रास्ते में रावस के पास कुंए में ऑक्सीजन सिलेण्डर को फेंककर आये , बैजनपुरी रोड के पास गैस कटर , पाईप , मोडेम , सीसीटीवी . कैमरा को जला दिये जिसके बाद मोहन नाग , संतोष बघेल , राजेन्द्र एन्डीक तीनो तेलागाना भाग गये व आरोपी कुमलाल नेताम इण्डेन गैस सिलण्डर को लेकर मोटर सायकल क . सी . जी . 04 डी . सी . 6186 में बैठकर अपने घर वापस चला गया उक्त आरोपीगण के मेमोरण्डम कथन के आधार पर उक्त ऑक्सीजन , गैस सिलेण्डर , मोटर सायकल , जला मोडेम गैस कटर जप्त कर गिरफतारी कार्यवाही की गयी है । उक्त आरोपियो को न्यायिक रिमार्ड पर भेजी जा रहा है । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरी . विनोद नेताम , सउनि0 सोनराज सुर्यवंशी , प्र . आर . कन्हैया मरकाम , थानेश्वर साहु , आर . सूर्यदेव कुंजाम , राजेश्वर भास्कर , सुरेश नरेटी , लक्ष्मीनाराण शोरी , शामिल रहे ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button