राजस्व एव बाजार विभाग प्रभारी ऋषभ जैन बाबू ने ली समिति के सदस्यों एव अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक
दुर्ग – नगर निगम राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन (बाबू) की अध्यक्षता में राजस्व समिति की आवश्यक बैठक प्रभारी के कक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 फरवरी माह तक कि तुलनात्मक जानकारी प्रस्तुत की गई। वर्ष 2018-19 फरवरी तक 13 करोड़ 28 लाख 34 हजार रुपये राजस्व वसूली की गई थी। वहीं वर्तमान वर्ष 2019-20 फरवचरी तक 14 करोड़ 82 लाख 45 हजार रुपये वसूल किया गया है। जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। जिस पर समिति क सदस्यों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त समिति के सदस्यों ने राजस्व बढ़ाने के संबंध में राय ली गई । बैठक में मौजूद समिति के सदस्य मनीष बघेल, श्रीमती माहेश्वरी ठाकुर, श्रीमती नजहत परवीन, श्रीमती कविता तांडी, कमल देवांगन, अमित देवांगन, के अलावास विभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, बाजार अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, राजस्व उपनिरीक्षण थान सिंग यादव, और लिपिक सईद खान उपस्थित थे।