छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सड़क को जर्जर अवस्था के कारण जामुल वासियों ने किया चक्काजाम

जामुल:- नगर पालिका जामुल के मुख्य मार्ग का मरम्मत कार्य प्रारंभ हो गया है । इस रोड को मरम्मत कराने के लिए युवाओं को चक्का जाम भी करना पड़ा तब जा के एसीसी कंपनी द्वारा सड़क के गढ्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है । जामुल युवा नेता अविनाश चंद्राकर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही स्कूल क्रासिंग के पास ट्रक से भारी मात्रा में पत्थर गिरा था । गनीयत थी कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ । तब स्थानीय युवाओं ने एसीसी को पत्थर सप्लाई करने वाले बड़े वाहनों को रोक दिया था । तब पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप कर एवं एसीसी के आश्वासन पर वाहनों को रास्ता दिया गया था किन्तु आज युवा नेता अविनाश चंद्राकर के नेतृत्व में जामुल के युवाओं ने वाहनों को रोका तब जाके एसीसी द्वारा सड़क मं हुए बड़े बड़े गढ्ढे को सीमेंटीकरण करके बनाना प्रारंभ किया गौरतलब हो कि भिलाई से बेमेतरा, धमधा, बेरला, साजा को जोड़ने वाला एक मात्र मुख्य मार्ग है । लेकिन भारी वाहनों के कारण यह मार्ग विशेष तौर पर जामुल पालिका क्षेत्र में पूर्णतः क्षतिग्रस्त है । आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । यह मार्ग काफी व्यस्तम क्षेत्र से गुजरता है जहां स्कूल, अस्पताल, व्यापारिक  संस्थाने स्थित है और विशेष तौर पर श्रमिकों का मुख्य मार्ग है । इस मार्ग के खराब होने का मुख्य कारण एसीसी को चूना पत्थर सप्लाई करने वाले भारी वाहन है । चक्का जाम किया गया तब जाके एसीसी द्वारा इस रोड के गढ्ढों को बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है ।

Related Articles

Back to top button