छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भूपेश सरकार का बजट जनता के साथ छलावा – प्रमोद सिंह

भिलाई । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मंगलवार को विधानसभा में पेश बजट निराशाजनक एवं जनआकांक्षाओं के विपरित है। बजट में शराबबंदी को लेकर कोई बात नहीं कही गई हैं। सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, बजट में कुछ भी नया नहीं है। बजट पूरी तरह जनता के साथ छलावा है। बजट में भूपेश सरकार ने जो वादे किये थे वह बजट में कहीं नजर नहीं आया। बजट बहुत ही निराशाजनक है। बजट में महिलाओं और युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई भी पहल नहीं की गई है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए उद्योग व उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए कोई भी बड़ी घोषणा नहीं की गई है जिससे व्यापारी वर्ग में काफी नाराजगी है। चुनाव से पहले काँग्रेस की सरकार द्वारा शराब बंदी को लेकर जो वादे किये गये थे वह बजट में कहीं भी नजर नहीं आया। इसी प्रकार बेरोजगार युवाओं को ढाई हजार रूपये प्रतिमाह भत्ता देने के वादे का भी बजट में उल्लेख नहीं है। बजट में सभी वर्ग की उपेक्षा की गई है। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की पूरी तरह अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि, बजट में खर्च के अनुरूप आवक को विस्तार से उल्लेख नहीं किया गया है। भूपेश सरकार का बजट राज्य की जनता के साथ धोखा है। प्रदेश काँग्रेस सरकार ने राज्य की जनता के विश्वास को तोड़ा है। बजट में किसानों को 300 रूपये बोनस देने का भी कोई प्रावधान का उल्लेख नहीं है। शहरी आबादी को भी नजरअंदाज किया गया है। अनियमित व संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का भी इसमें कोई जिक्र नहीं है।

Related Articles

Back to top button