छत्तीसगढ़

समस्त दुपहिया एवं चार पहिया वाहन के वाहन चालकों मालिकों को यातायात के नियमो का पालन

 विनोद कुमार साहू कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री भोजराम पटेल सर के आदेशानुसार एवं श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री कीर्तन राठौर सर के मार्गदर्शन मे नेशनल हाइवे 30 मुख्य मार्ग पर शहर से दूर यातायात पुलिस कांकेर द्वारा चेक पोस्ट लगाकर समस्त दुपहिया एवं चार पहिया वाहन के वाहन चालकों मालिकों को यातायात के नियमो का पालन करने

 

हेलमेट लगा सफर करने. तीन सवारी बैठाकर नहीं चलने.. शराब के नशे मे वाहन नहीं चलाने… वाहन धीमी गति से चलाने.. समझाईस दिया गया. इस दौरान यातायात के नियमो का पालन नहीं कर लापरवाही पूर्वक वाहन को तेज गति मे चलाने वाले नरेश ट्रेवल के बस चालक एक अन्य राजधानी रायपुर के कार

 

 

चालक के विरुद्ध स्पीड मापक यन्त्र की सहायता से चेक कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई…साथ ही एक माल वाहन मे लापरवाही पूर्वक व्यक्ति बैठाकर ले जाने वाले के विरुद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई हैँ. तीनो चालक मालिक का लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु परिवहन विभाग को पृथक से भेजी जाती हैँ. चेकिंग दौरान यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले एक CAF के APC दो आर्मी जवान एक एयर फ़ोर्स के अधिकारी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर सम्मन शुल्क जमा कराया गया.. दौरान चेकिंग यातायात के नियमो का पालन नहीं करने वाले कुल 47 छोटी बड़ी वाहन चालक परिचालक संचालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की पृथक पृथक धाराओं सहित कार्यवाही कर सम्मन शुल्क जमा कराया गया..विदित हो की यातायात पुलिस कांकेर द्वारा श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के मंशा अनुरूप छोटी बड़ी वाहन चालकों को वाहन स्पीड नहीं चलाने.. हेलमेट पहन वाहन चलाने… शराब के नशे मे वाहन नहीं चलाने.. तीन सवारी नहीं चलने.. वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने.. निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैँ. श्री मान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के मार्ग दर्शन मे जिला कांकेर के जन समुदाय एवं सफर करने वाले अन्य जिला के जन समूह को निरंतर जागरूक कर सडक दुर्घटना के मृत्यु दर मे कमी लाने यातायात पुलिस कांकेर द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा हैँ..

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button