छत्तीसगढ़

जिले के सभी किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने बैंक अधिकारियों के  साथ हुई बैठक प्राप्त आवेदनों का कलेक्टर ने बैंकवार की समीक्षा 

जिले के सभी किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने बैंक अधिकारियों के 
साथ हुई बैठक
प्राप्त आवेदनों का कलेक्टर ने बैंकवार की समीक्षा 
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जिले के सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने बैंक अधिकारियों तथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन आदि विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में हुई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों के लिए रियायती संस्थागत ऋण की सुविधा के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् अब तक जिले के 4898 किसानों ने विशेष शिविर में आवेदन प्रस्तुत किये हैं। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले मंे संचालित बैंकों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की। उन्होंने लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने कहा। 
कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि विशेष अभियान के तहत नारायणपुर विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के सुचारू संचालन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की नामजद कलस्टरवार ड्यूटी भी लगायी है। उन्होंने पंचायत के अधिकारियों, बैंक, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को ग्राम पंचायतों एवं घर-घर जाकर छुटे हुए पात्र किसानों से आवेदन जमा करने कहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभान्वित कृषक तथा जिले के अन्य सभी पात्र कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाया जायेगा। भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने बैठक में आये बैंक अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को किसानों के हित में काम करने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय से काम करने कहा । इसके साथ ही कार्य में आ रही दिक्कतों के बारे में भी पूछा। इस योजना को और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सुझाव भी मांगे गये।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button